Que 1 – In UPSC exam how many pages writing by candidate in 3 hr ?
Hindi – यूपीएससी मे कैंडिडैट के द्वारा 3 घंटे मे कितना पेज लिखा जाता है ?
Answer – There are two types of paper in upsc.
First – Objective, Second – Written
As per my knowledge the number of pages are fixed because word limit is already fixed for each question. So every year this total number of page may vary.
यूपीएससी की लिखित परीक्षा दो प्रकार की होती है |
पहला – औब्जैकटिव (objective), दूसरा – रिट्टेन (written )
Written exam (लिखित परीक्षा ) – जहाँ तक अनुमान है पेजो की संख्या तय रहती है क्योकि word limit सभी प्रश्नो की फिक्स रहती है |
लेकिन यह हर साल बादल सकता है |
Answer Booklet Specimen – Click Here
Que 2 –Degree level physics How much use in UPSC mains exam ?
Hindi – फ़िज़िक्स मे डिग्री होने से क्या लाभ है यूपीएससी एग्जाम मे ?
Answer – We can opt Physics in Optional Paper . Syllabus are almost same.
फ़िज़िक्स को यूपीएससी mains मे ऑप्शनल सब्जेक्ट के तोर पर लिया जा सकता है |
सिलैबस लगभग समान ही रहता है |
Que 3 – Can we work in burkha after qualifying UPSC exam?
Hindi – क्या बुरखा मे काम किया जा सकता है यूपीएससी qualify करने के बाद ?
Answer – No, As such information is not known. This job is public dealing job which will be difficult in burkha.
नहीं | ऐसा कोई जानकारी नहीं है | चूंकि ये एक पब्लिक डीलिंग का काम है, जो की बुरखे मे अच्छे से कर्ण मुश्किल होगा |
Que 4 – If any student prepare UPSC or state PCS in Hindi medium then he will able to write optional paper in English medium ?
Hindi – क्या हिन्दी मीडियम से तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स यूपीएससी और पीसीएस के अँग्रेजी मे ऑप्शनल पेपर दे सकते है ?
Answer – UPSC Mains can be attempted in both Hindi and English languages.
But Once chosen the language remains same for all the papers in UPSC mains whether it is optional paper, except the language paper in which one paper is to be chosen in any Indian language.
आप यूपीएससी mains हिन्दी या इंग्लिश भाषा मे दे सकते है |
Note :- किसी एक ही भाषा मे आपको mains के सारे पपेर्स लिखने होंगे, ऑप्शनल पेपर की भाषा अलग नहीं हो सकती बाकी पेपर से | अगर सभी पेपर को इंग्लिश माध्यम मे लिखा है तो ऑप्शनल भी इंग्लिश मे ही अटैम्प्ट करना होगा | हिन्दी भाषा के लिए भी समान नियम है |
Que 5 – OBC aarakhichit candidate maximum age relaxation in UPSC 2021 requitment?
Hindi – ओबीसी कैंडिडैट के अधिकतम उम्र ?
Answer – 35 Years, Total attempt – 9.
35 वर्ष , कुल अटैम्प्ट -9 |
Que 6 – How many days taken by UPSC to publish result after taking exam?
Hindi – एक्जाम होने के कितने दिन बाद यूपीएससी रिज़ल्ट पब्लिश करता है ?
Answer – Prelims – Within 1.5 to 2 months
Mains- within 2.5 to 3 months.
Final Result – within a week from last date of Interview (as per the trend).
प्रिलिम्स -1.5 महीने से 2 महीने के भीतर रिज़ल्ट आ जाता है |
मेंस – 2.5 से 3 महीने के भीतर रिज़ल्ट आ जाता है
फ़ाइनल रिज़ल्ट – आखरी इंटरव्यू के तारीख से 1 हफ्ते के भीतर |
Que 7 – क्या UPSC के लिए 11th 12th की Physics chemistry की आवश्यकता है?
Answer – अप्लाई करने के लिए यूपीएससी मे ऐसे कोई आवश्यकता नहीं है physics और chemistry 11 और 12th की | यह जरूर है की ये विषय तैयारी मे काम जरूर देते है |
Que 8 – I used power glasses for my vision did I clear UPSC exam ?
Hindi – मे पावर ग्लास का इसतमाल करता हु क्या मै यूपीएससी एग्जाम क्लियर कर सकता हु ?
Answer – There is no as such boundation for power glass. Only in some jobs such as IPS you may not be eligible if it is out of the required Medical Standards.
So, Please check the notification of the same year to clarify you doubts.
हा, इससे कोई विषेस दिक्कत नहीं है | लेकिन कुछ जगहो पर आप उपयुक्त नहीं माने जाएंगे जैसे IPS, अगर तय सीमा से ज्यादा आँख मे दिक्कत होगी तब , इसके लिए मेडिकल standards को पढे यूपीएससी की नोटिफ़िकेशन मे |
Que 9 – Is railway allowing UPSC students to travel to examination center?
Hindi – क्या रेल्वे यूपीएससी स्टूडेंट को एग्जामिनेशन सेन्टर तक मुफ्त जाना और आना allow करता है ?
Answer – No, Railway do not give any rail fare allowance or concession to UPSC Students going to attend the exam.
एकदम नहीं , बिना टिकिट आप सफर नहीं कर सकते है | आपको किसी प्रकार का allowance भी नहीं दिया जाएगा |
Que 10 – Railway person can do help for preparation of UPSC exam ?
Hindi – रेल्वे पर्सन क्या यूपीएससी की तयारी कर सकते है ?
Answer – The question is not very much clear. But Railway personnel can give UPSC exam if they have the required eligibility.
हाँ , अगर उनकी उम्र और एलिजिबिलिटी है तो वे ये परीक्षा दे सकते है और वे अगले के मदद भी कर सकते है , एवं यूपीएससी के माध्यम से रेल्वे सर्विसेस मे भी जा सकते है |
